Soya Chilli Paneer Recipe, सोया चिल्ली पनीर | Indo Chinese recipe | Evening snacks | Boldsky

2017-09-23 5

In today's Boldsky Kitchen, we will learn to cook Soya Chilly Paneer dry. It is one of the simplest & easy to make paneer recipe. This spicy oriental dish is a very popular Starter in Indian restaurants. In this recipe, the paneer cubes are coated with thick batter and golden fried in oil. Then it is sauted in spicy ingredients and sauces. Watch here easy to make recipe in this tutorial video.

सोया चिली पनीर या चिल्ली पनीर एक इंडो चाईनीज रेसिपी है। चिल्ली पनीर टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है। सोया चिल्ली पनीर की लोकप्रियता भारत में भी तेजी से बढ़ रही है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। आप ये जानकर हैरान होंगे की ये रेसिपी बनाने में भी बेहद आसान है। इसीलिए आज हम Boldsky किचन में आपके लिए लायें हैं सोया चिली पनीर बनाने की खास रेसिपी , तो आइये जानें कैसे बनाते हैं सोया चिल्ली पनीर ....